आगरालीक्स…आगरा मेट्रो की सुरक्षा को एसएसएफ के 135 जवान तैनात. 19 फरवरी को आएगी केंद्रीय टीम. दो दिन चलेगा आडिट…
आगरा में मेट्रो की सुरक्षा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के हाथों में होगी. पहले चरण में 135 जवान मेट्रो की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. सीआईएसएफ की टीम ने मेट्रो स्टेशन में रक्षा ओर सुरक्षा का आडिट किया. टीम ने तीन एलिवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम परखे. पहले दो दिन आडिट कर रिपोर्ट बनाएगी और 19 को सेंट्रल टीम आएगी.
ये इंतजाम देखे
अग्निशमन उपकरण काम कर रहे हैं या नहीं, इनकी संख्या पर्याप्त है या नहीं
प्रवेश द्वार पर चेकिंग कैसे होगी.
यात्रियों की भीड़ अधिक होने पर इसके मैनेजमेंट के क्या इंतजाम होंगे
सिग्नल कार्य सही कर रहे हैं या नहीं
सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन के सभी हिस्सों पर नजर रखी जा सकती है या नहीं
ट्रैक, एनाउंस सिस्टम समेत अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा.
हर स्टेशन पर 2—3 जवान रहेंगे
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स यानी एसएएसएफ के 135 जवान मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा रहेगी. एक स्टेशन पर 2 से 3 जवान रहेंगे. इनकी तैनाती हो गई है और तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है. डिपो पर भी जवानों की ड्यूटी रहेगी. एसएसएफ प्रमुख रामसुरेश यादव ने बताया कि टीम में जवानों यात्री व उनके सामानों की चेकिंग करेंगे. यात्रियों की सुरक्षा, उनके साथ अभद्रता व छेड़खानी की घटना पर भी नजर रखेंगे.