आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराने को लेकर हुए विवाद में डॉक्टर की पिटाई लगा दी, कपडे फाड दिए और चश्मा तोड दिया। पुलिस ने एक आरोपी अरेस्ट कर लिया है। थाना एमएम गेट में 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस आरोपियों को पकडने के प्रयास कर रही है।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में रिववार शाम चार बजे मुवीन निवासी ढोली खार को लेकर 20 25 लोग पहुंचे, इमरजेंसी में डॉक्टर सौरभ शर्मा से उन्होंने मेडिकल करने के लिए कहा, डॉक्टर का आरोप है कि मुवीन के सामान्य चोट थीं और उनके साथ आए लोग एक पूर्व विधायक के नाम की धमकी देकर धारदार हथियार के घाव दिखाने के लिए दबाव बना रहे थे। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की, कपडे फाड दिए और चश्मा तोड दिया। सुरक्षा कर्मियों और जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें बचाया, खुद को घिरता देख भाग गए, एक आरोपी को पकड लिया। डॉक्टर के चोटें आई हैं, पुलिस ने एक आरोपी पकड लिया है।
Leave a comment