आगरालीक्स.. आगरा में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी बढ़ रही हैं, ऐसे केस में गर्भवती और गर्भस्थ शिशु, दोनों को खतरा रहता है।
जिले में 47 स्वास्थ्य इकाइयों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया । इसमें गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच की गई। इसमें गर्भवस्था के द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की प्रसवपूर्व जांच की गई। गर्भवती और तीमारदारों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रसव पूर्व जांच करवाने वाली ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती को ई-रुपी वाउचर के जरिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा मिल रही है। निजी केंद्रों पर सिर्फ एसएमएस और क्यू आर कोड दिखाकर गर्भवतियों को यह सुविधा मिल जाती है।
जांच में यह आया सामने
कुल गर्भवती जांच के लिए आई = 3873
कुल गर्भवती जिनकी जांच की गई= 3873
कुल उच्च जोखिम वाली गर्भवती चिन्हित= 416
कुल उच्च जोखिम वाली गर्भवती संदर्भित= 416
कुल सरकारी चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड हुए= 60 (जिला महिला चिकित्सालय (लेडी लॉयल), एसएन मेडिकल कॉलेज )
ग्रामीण क्षेत्र की कुल 863 गर्भवती को ई-रूपी वाउचर जेनरेट करके प्राप्त कराए गए हैं । गर्भवती लाभार्थी एक माह के अंदर कभी भी अपने नजदीकी निजी चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कर सकती है।