आगरालीक्स…महिला एशिया कप-2024 में आज भारत का मुकाबला यूएई से होगा लेकिन इससे बड़ा झटका। श्रेयंका पाटिल चोट लगने से टूर्नामेंट से बाहर।
ग्रुप स्टेज में अभी भारत टॉप पर
महिला एशिया कप में अभी ग्रुप स्टेज के मैच चल रहे हैं। भारत पाकिस्तान को अपना पहला मैच हराकर ग्रुप में पहले नंबर पर चल रही है। आज भारत का मुकाबला यूएई से होगा।
श्रेयंका की अंगुली में फ्रेक्चर हुआ
भारत को मैच शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत की स्टार स्पिन गेंदबाज श्रेयंका पाटिल बाएं हाथ में चोट लगने के कारण महिला एशिया कप से बाहर हो गई हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि 21 वर्षीय भारतीय ऑफ स्पिनर के बाएं हाथ की चौथी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है।
कैच लेते समय चोटिल, तनुजा कंवर टीम में शामिल
पाटिल को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच के दौरान चोट लगी थी, उनकी जगह तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया जाएगा। पाटिल को एशिया कप के दूसरे मैच में कैच लेने के प्रयास में चोट लगी थी लेकिन उन्हंने अपने 3.2 ओवर में 2-14 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान को 108 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई।