Sunday , 5 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Good news for Agra. On October 20, PM Modi will lay the foundation stone for the construction of the new civil terminal of Kheria Airport…#agranews
टॉप न्यूज़

Good news for Agra. On October 20, PM Modi will lay the foundation stone for the construction of the new civil terminal of Kheria Airport…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के लिए अच्छी खबर. 20 अक्टूबर को खेरिया एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनमल के निर्माण का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी. फ्लाइट बढ़ेंगी. जा​निए क्या—क्या होंगे काम

आगामी 20 अक्टूबर को आगरा खेरिया एयरपोर्ट के नये सिविल एन्कलेव का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करने जा रहे हैं। शिलान्यास सामारोह की तैयारियों में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारी जुटे हुए हैं। तैयारियों की समीक्षा करने हेतु मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आज सोमवार को निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एयरपोर्ट निदेशक योगेन्द्र सिंह तोमर, एडीएम प्रोटोकाॅल प्रशान्त तिवारी, एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला एवं पीडब्लूडी और वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन सिविल एन्कलेव की कार्य प्रगति की जानकारी ली। अवगत कराया गया कि वाहन पार्किंग, टैक्सी ट्रैक एवं विमान पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही रनवे विस्तार का कार्य भी शुरू किया जायेगा। वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाईन और पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए स्वीकृति लेने हेतु आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। तत्पश्चात शिलान्यास सामारोह स्थल पर बनाये जाने वाले मंच, जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के बैठने की व्यवस्था, टैंट, साउण्ड, लाईट, पानी इत्यादि की सुदृढ़ व्यवस्था करने के संबंधित को निर्देश दिए।

खेरिया मोड़ चौराहा से नये सिविल एन्कलेव तक सड़क पर जगह जगह हो रहे गढ्ढे और टूटे डिवाईडर को लेकर मौके पर मौजूद पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता को सड़क और डिवाईडर का जीर्णोद्धार करने तथा आगामी कार्ययोजना में इस रोड़ को माॅडल रोड़ के रूप में बनाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार के निर्देश दिए। वहीं मार्ग में फैली गंदगी पर भी नाराजगी व्यक्त की और समुचित सफाई किए जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा शहर में भी सड़कों को गढ्ढामुक्त एवं चौड़ीकरण करने हेतु कार्य शुरू न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सड़क जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण से संबंधित तैयार की गयी योजना की आख्या प्रस्तुत करते हुए जल्द कार्य शुुरू कराया जाए।

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : In the year 2024, the controversy of these two celebrities remained in the headlines, fans dance to their songs even in Agra

आगरालीक्स…साल 2024 में सोशल मीडिया पर छाई रही इन दो सेलिब्रिटीज की...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : After a long wait, vegetable prices came down in January…#Agra

आगरालीक्स…नया साल शुरू होते ही सब्जियों ने दाम हुए ठंडे, 60 रूपये...

टॉप न्यूज़

Agra News: Farmers are sitting on strike in severe cold on Ring Road of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के रिंग रोड पर कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Kadahi milk which had disappeared from Agra has made a comeback once again, youth are doing this work with creativity

आगरालीक्स…पुराना बिजनेस, नया आईडिया! पुराने प्रतिष्ठानों की साख है तो क्रिएटिविटी के...