आगरालीक्स…Agra News :सावधान रहें, आगरा में हाईवे और सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के कारण सड़क हादसों में 12 प्रतिशत की वृद्धि। ( Agra News : Road accident increase by 12% in Agra due to Black spot)
बैठक में बताया गया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जनवरी से सितंबर माह तक फिरोजाबाद और मैनपुरी में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है जबकि आगरा में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कैलेंडर वर्ष 2024 में फिरोजाबाद में जिला सड़क सुरक्षा समिति की कम बैठक होने पर महोदया द्वारा नाराज की व्यक्त की गई। तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की समस्त स्टेक होल्डर विभागों के नामित प्रतिनिधियों द्वारा की जाने वाली संयुक्त जांच पर अवगत कराया की चारों जनपदों में समिति गठित हो गई है, महोदया ने समिति गठित होने के बाद चारों जनपदों में जितने भी सड़क दुर्घटनाएं हुई है उन सभी की रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सभी जगह ब्लैक स्पॉट
आगरा संभाग के चारों जनपदों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि आगरा में 131, फिरोजाबाद में 13 , मैनपुरी में 16 और मथुरा में 28 ब्लैक स्पॉट है जिसमें आगरा में 21 बड़े सुधार को छोड़कर बाकी सभी ब्लैक स्पॉट पर अल्पकालिक सुधार कर लिया गया है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट का विवरण प्रस्तुत न होने पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा खंड स्तर पर ब्लैक स्पॉट की सूची बनाने के निर्देश दिए गए। टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। देखा गया कि 11 में से सिर्फ पांच टोल प्लाजा पर ही ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। 6 टोल प्लाजा की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।