Agra News : Enucleation of eye in SNMC, Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दाहिनी आंख में ट्यूमर से पीड़ित मरीज की सर्जरी कर बचाई जान। कृत्रिम आंख लगाई गई। ( Agra News : Enucleation of eye in SNMC, Agra #Agra)
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए मरीज के दाहिनी आंख में टयूमर था, कैंसर की पुष्टि होने के बाद सर्जरी प्लान की गई। निचली पलकों, लेवेटर मांसपेशी, ऑर्बिक्युलिस ओकुली और एक्स्ट्राओकुलर मांसपेशियों को संरक्षित करते हुए कक्षा का नेत्रच्छेदन (एन्युक्लिएशन) सफलतापूर्वक किया गया। दूसरे चरण में एक कृत्रिम आंख लगाने की ट्रीटमेंट प्लानिंग की गई है ।
सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. (प्रोफेसर) प्रशांत लवानिया का विशेष सहयोग रहा । प्रोफेसर डॉ. जूही सिंघल एवं सभी वरिष्ठ संकाय सदस्यों का सहयोग रहा। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रिंसिपल डॉ. (प्रोफेसर) ने सर्जिकल ऑन्कोलॉजी स्पेशलिटी के विकास में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि एस एन मेडिकल कॉलेज में नियमित रूप से सफलता पूर्वक कैंसर सर्जरी हो रही है,जिससे आस पास के आगरा एवं आसपास के मरीजों को बहुत लाभ मिल रहा है ।
एनेस्थीसिया टीम
- डॉ. योगिता द्विवेदी, डॉ. अंकिता, डॉ. दीपक, डॉ. पालिका l
ऑपरेटिंग टीम
डॉ. वरुण के. अग्रवाल, डॉ. गौरव सिंह, डॉ मीनाक्षी, डॉ वर्षा, डॉ मयंक द्वारा यह सर्जरी की गई।