आगरालीक्स…आगरा में नन्हे—मुन्ने बने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान. मांगलिक शिक्षा केंद्र के बच्चों ने मनाया दीवाली उत्सव…बच्चों की प्रस्तुतियां देख हर कोई हो गया मोहित
मांगलिक शिक्षा केंद्र के बच्चों द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में ‘दीपावली उत्सव’ मनाया गया। इस वर्ष यह आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक हॉस्पिटल परिसर में शांति मांगलिक नर्सिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में नन्हें-मुन्ने व सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए साथ ही राम-लीला का अद्भुत प्रदर्शन किया गया जिसमें उन्होंने भगवान राम जुड़े कई प्रसंगों को बारीकी से निभाया। बच्चों ने कृष्ण-सुदामा की लीला का भी मंचन किया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा किये गए समाज मे हो रहे महिला उत्पीडन पर जागरूकता का नाटक की सभी ने प्रसंशा की। समारोह में अभिभावक और दर्शकों ने बच्चों की प्रतिभा की बहुत सराहना की तथा जय श्री राम बोलकर उत्साहबर्धन भी किया। समोराह में बच्चों द्वारा कई और नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी गयी। समारोह का शुभारंभ संस्थान के निदेशक विवेक मांगलिक व कजली मांगलिक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के संरक्षक व अध्यक्ष श्री सतीश चंद मांगलिक जी व उपाध्यक्ष डॉ सुरेश गोयल जी उपस्थित रहे।
उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की बहुत प्रशंसा की व सभी को दिपावली की शुभकामनाएं दी। अन्य गणमान्य अतिथियों में शांति मांगलिक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राकेश मिनोचा, लक्षित मांगलिक व नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक विवेक ने दीवाली की शुभकामनाओं के साथ बच्चो को आशीष दिया। प्रधानाचार्य ओम कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह का आयोजन, संचालन, सजावट एवं सभी प्रस्तुतियां विद्यालय के बच्चों द्वारा ही की गयी है साथ ही उन्होंने सभी को दीपावली की शुभ कामनाएं भी दीं। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती सपना शर्मा के मार्गदर्शन में समारोह सम्पन्न हुआ उन्होंने सभी गणमान्य व उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद दिया। समारोह में अमित जैन, प्रियांक गर्ग, कपिल दीक्षित, पैमिला सिंह, रश्मि शर्मा, अविनाश भमौरिया, शिवम, प्रगति, ममता, विनीता, अविनाश शर्मा आदि शिक्षको ने सहयोग किया।