Friday , 27 December 2024
Home बिगलीक्स Agra News: DM inspected Moti Katra area, Saw the cracks appearing in the houses due to the under construction metro…#agranews
बिगलीक्स

Agra News: DM inspected Moti Katra area, Saw the cracks appearing in the houses due to the under construction metro…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में मेट्रो की बन रही सुरंग के कारण मोती कटरा में घरों के अंदर दरारें आ रही हैं. हकीकत जानने के लिए डीएम खुद पहुंचे मोती कटरा. मेट्रो अधिकारियों को दिए ये निर्देश

आगरा में इस समय मेट्रो का काम चल रहा है. मनकामेश्वर से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज तक अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए इस समय सुरंग का निर्माण​ किया जा रहा है. इसका काम मोतीकटरा क्षेत्र में भी हो रहा है जिसके चलते कई घरों में दरारें आदि आने की शिकायतें काफी समय से आ रही हैं. हाल ही में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी मोती कटरा पहुंचकर घर में आ रही दरारों व लोगों की समस्याएं जानीं. आज खुद जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने यहां का निरीक्षण किया.

डीएम द्वारा निर्माणाधीन टनल के कारण मोती कटरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा पीड़ित भवन स्वमियों से वार्ता कर उनसे क्षति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने भवन स्वामियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा आपको संतुष्ट करते हुए ही भवन की मरम्मत आदि का कार्य किया जायेगा. उन्होंने मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को हुई क्षति का आंकलन कराया जाए साथ ही आगे इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी स्थिति में जन सामान्य का नुकसान विकास कार्यों की वजह से नहीं होने पाये.

इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण प्रभावित भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुराई आदि कार्य भवन स्वामी की सहमति के साथ पूर्ण कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मरम्मत व रंगाई-पुताई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और भवन स्वामियों के संतुष्ट होने पर भवन उन्हें सूपूर्द किये जायें. इस अवसर पर मेट्रो कारपोरेशन के परियोजना निदेशक, अरविन्द कुमार राय, कार्यदायी संस्था एस्कॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष मिश्रा, ज्वाइंट जनरल मैनेजर सुधीर कुमार सिंह एवं पीड़ित भवन स्वामियों सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: The brakes of the bus failed as soon as it got off the bridge at Idgah in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ईदगाह पर पुल से उतरते ही बस के ब्रेक हुए...

बिगलीक्स

Agra News : Kakua Bhandai launch in February#agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में ककुआ भांडई योजना फरवरी 2025 में...

बिगलीक्स

Agra News : Viral infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और...

बिगलीक्स

Agra News : Police arrest 7 from with Hukka from Roof top restaurant#Agra

आगरालीक्स …आगरा में नए साल के जश्न से पहले रूफ टॉप रेस्टोरेंट...