आगरालीक्स…आगरा में यमुना में नहाने गए 3 बच्चे डूबने के बाद जमकर हंगामा हुआ. रविवार शाम को दरगाह अब्बु उल्लाह के रहने वाले मोइन, सरफराज और आदिल (12 से 13 साल) यमुना में नहाने गए थे. एक के बाद एक तीनो डूब गए. राहत कार्य में देरी होने पर लोगों ने जवाहर पुल पर जाम लगा दिया. पुलिस से नोकझोक हुई. वाटर वर्क्स पर वाहनो की लंबी लाइन लग गई है.
Leave a comment