आगरालीक्स…महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान. 50 दिन के दौरान रेलवे चलाएगा 13 हजार ट्रेनें…स्वागत को तैयार संगम नगरी प्रयागराज…
महाकुंभ के लिए संगम नगरी पूरी तरह से तैयार है. 50 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाव के लिए मेला प्रशासन के साथ ही रेलवे ने भी पूरी तैयारी की है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ में मेला प्रशासन ने 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान लगाया है. रेलवे के लिए यहएक चुनौती है. महाकुंभ की यात्रा सुलभ हो इसके लिए रेलवे ने भी समुचित तैयारी कर ली है.
महाकुंभ के 50 दिन के दौरान रेलवे लगभग 13 हजार ट्रेनों का संचालन करेगा. साथ ही यह संचालन महाकुंभ समापन के दो दिनों के बाद तक होता रहेगा. महाकुंभ के दौरान चलने वाली 13 हजार ट्रेनों में से 10 हजार नियमित हैं और 3 हजार स्पेशल ट्रेनें होंगी.साथ ही 700 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
चौकस होगी सुरक्षा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए एनडीआरएफ की भी विशेष तैनाती की गई है. सुरक्षा परखने के लिए लगातार मॉकड्रिल भी की जा रही है.