आगरालीक्स…महाकुंभ में कल्पवास करेंगी एपल कंपनी के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन. दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार लॉरेन पॉवेल जॉब्स आ रही हैं प्रयागराज महाकुंभ…
प्रयागराज महाकुंभ इस बार देश दुनिया में खूब चर्चा बना हुआ है और यही कारण है कि कई विदेशी भी इस महाकुंभ में आ रहे हैं. दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में आ रही हैं. वो न सिर्फ यहां आ रही हैं बल्कि कठिन कल्पवास भी करेंगी. इसके अलावा वह महाकुंभ में 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी. मीडिया रिपेार्ट के अनुसार अरबपति कारोबारी लॉरेन महाकुंभ में कठिन कल्पवास भी करेंगी और साधुओं की संगत में संन्यासियों सा सादगीपूर्ण जीवन गुजारेंगी.
लॉरेन के दिवंगत पति और एपल कंपनी के पूर्व सीईओ स्टीब जॉब्स भी हिंदू और बौद्ध धर्म से खास जुड़ाव रखते थे. उनकी पत्नी लॉरेन पावेल महाकुंभ में आने को लेकर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज ने जानकारी दी. जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को वह प्रयागराज महाकुंभ में आ जाएंगी और यहां करीब दो सप्ताह तक रुकेंगी. इस दौरान वह अपने गुरु महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी कैलाशनंद गिरी जी महाराज का सानिध्य लेंगी और उनसे आध्यात्मिक ज्ञान की चेतना प्राप्त करेंगी.