आगरालीक्स….भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का हार्ट अटैक से निधन. छोटी सी उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
भोजपुरी के चर्चित एक्टर सुदीप पांडे का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है. परिवार के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे उनका निधन हार्ट अटैक पड़ने से हुआ है. कुछ दिनों पहले वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त थे. अभिनेता के निधन से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
एक्टर सुदीप पांडे पहले मुंबई के अंधेरे में रहते थे लेकिन इन दिनों वह तलोजा में रहने लगे. उनकी मौत स्वाभाविक है या मामला कुछ और है यह जांच के बाद ही सामने आएगा हालांकि परिवार वालों का कहना है कि हार्ट अटैक से निधन हुआ है. सुदीप ने वर्ष 2007 में भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया र्भया से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा भोजपुरिया दरोगा, मसीहा बाबू और हमार संग बजरंगबली और हमार ललकार जैसी कई फिल्में की थीं.