आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सीवर लाइन और मैनहोल की सफाई रोबोट से की जाएगी, 1.20 करोड़ से खरीदा गया बैंडिकूट रोबोट, 50 किलो वजन। जानें रोबोट की खासियत और कैसे काम करेगा। ( Agra News : Rs 1.20 Crore Bandicoot robot to clean mainholes & seweage line in Agra#Agra )
आगरा में एक हलार किलोमीटर क्षेत्र में सीवर लाइन फैली हुई है। आए दिन मैनहोल चोक हो जाते हैं, इसकी सफाई के लिए कर्मचारियों को सीवर लाइन और मैनहोल में उतरना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए बैंडिकूट रोबोट खरीदा गया है, इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये है। आगरा में सीवेज नेटवर्क के संचालन का काम देख रही कंपनी वीए टेक वबाग कंपनी रोबोट का संचालन करेगी।
मैनहोल पर रोबोट रखने के बाद एक बार में 150 किलोगंदगी निकाल देगा
रोबोट को एक कर्मचारी आपरेट करेगा। रोबोट को मैनहोल पर रखने के बाद काम शुरू हो जाएगा, रोबोट में सेंसर लगाए गए हैं इन सेंसर से पता चल जाएगा कि मैनहोल और सीवेज लाइन में गंदगी कितनी है, जहरीली गैस तो नहीं है। एक बार में रोबोट 150 किलो गंदगी बाहर निकाल देगा। इसके लिए रोबोट में कई तरह के पाइप लगाए गए हैं, ये पाइप मैनहोल और सीवेज लाइन के हिसाब से पाइपों को एडजस्ट भी कर लेंगे।
भूमिगत नालों की सफाई में मिलेगी मदद, आज लोकार्पण
50 किलो के रोबोट से सबसे ज्यादा मदद भूमिगत नालों की सफाई में मिलेगी, रोबोट में कार्बन पाइप लगे हुए हैं। इनका आकार कम ज्यादा हो सकेगा। इससे भूमिगत नालों की सफाई अच्छी तरह से की जा सकेगी। गणतंत्र दिवस पर रोबोट का लोकार्पण किया जाएगा।