आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार में पिता के साथ थी उसकी पांच साल की बेटी.
आगरा के थाना मलपुरा में सोमवार सुबह एक कार खाई में जाकर पलट गई. कार में एक युवक और उसकी पांच साल की बेटी थी मौके पर आए लोगों ने कार के अंदर फंसे दोनों को बाहर निकाला. हालांकि इसमें किसी के कोई चोट नहीं आई है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
जानिए क्या है मामला
घटना दक्षिणी बाईपास नहर के पास सिरौली गांव की है. नवीन नाम का व्यक्ति अपनी पांच साल की बेटी किट्टू के साथ कार से गांव गहर्रा से एसआर सिटी जखोदा जा रहे थे. सिरौली गांव के पास एक बुजुर्ग साइकिल सवार अचानक कार के सामने आ गए. ऐसे में उन्हें बचाने के चक्कर में नवीन ने कार में अचानक ब्रेक लगाए जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर की खाई में पलट गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कार से दोनों को बाहर निकाला. कार सवार पिता बेटी दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.