आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी की एक्सीडेंट में मौत.
आगरा में दर्दनाक हादसे में तीन साल की मासूम की मौत हो गई है. यह दुखद खबर थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी की है. बच्ची अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी कि तभी पुलिया निर्माण में लगे एक ट्रैक्टर की चपेट में बच्ची आ गई जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर बच्ची के अन्य परिजन पहुंच गए. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घटना ट्रांस यमुनना कॉलोनी बी ब्लॉक में हेरिटेज स्कूल के पास की है. यहां कई दिनों से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. दोपहर में टेढ़ी बगिया के महादेवी नगर की रहने वाली राजकुमारी अपनी तीन साल की बेटी पलक के साथ बाजार में सामान खरीदने आई थी तभी वहां पर पुलिय निर्माण में लगा एक ट्रैक्टर मुड़ने लगा और इसकी चपेट में बच्ची आ गई. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने बिना देखे ही ट्रैक्टर को मोड़ दिया. घायल बच्ची को अस्प्ताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.