आगरालीक्स…आगरा के एक स्कूल में बिना अनुमति के सात पेड़ काट डाले. स्कूल प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज
आगरा में वन विभाग ने एक स्कूल के संचालकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी हे. स्कूल में सात पेड़ काटे गए हैं जो कि बिना अनुमति के. सूचना पर निरीक्षण किया गया तो जांच में यह सही पाया गया और पेड़ स्कूल परिसर में ही मिले.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाइवे स्थित वनस्थली स्कूल में ये पेड़ काटे गए हैं. रेंजर पुनीता यादव ने बताया कि उनके पास सूचना आई कि स्कूल परिसर में पेड़ काटे गए हैं. निरीक्षण कियागया तो जानकारी सही मिली. स्कूली प्रशासन का कहना है था कि पेड़ों की वजह से स्कूल की दीवार गिर गई थी. इस वजह से पेड़ काटे गए. पुनीता यादव ने कहा कि नियमानुसार पेड़ काटने के लिए अनुमति लेनी होती है, स्कूल पसिर में विलायती बबूल के सात पेड़ काटे गए हैं. यह क्षेत्र टीटीजेड में आता है. बिना अनुमति पेड़ काटने पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.