आगरालीक्स…आगरा में चौकी के अंदर मौत. पूछताछ के लिए ले गए थे पुलिसकर्मी. परिजनों का आरोप—पुलिस की बर्बर पिटाई से हुई मौत
आगरा के थाना डौकी अंतर्गत कबीस पुलिस चोकी में 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिसकर्मी उसे पूछताछ के लिए ले गए थे. मौत की सूचना पर परिजन और लोग चौकी पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों की बर्बरतापूर्ण पिटाई से उसकी मौत हुई है. पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भाग गए. इसके बाद लोगों ने फतेहाबाद मार्ग भी जाम कर दिया. लोग मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
ये है मामला
घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की है. डौकी के गढ़ी हैसिया में 52 वर्षीय केदार सिंह रहते थे. केदार सिंह की आटा चक्की है. परिजनों ने बताया कि जीप में चार पांच पुलिसकर्मी पहुंचे और केदार सिंह को गाड़ी में बैठकार ले जाने लगे. आरोप है कि बरौली अहीर मोड़ पर पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी में ही पीटना शुरू कर दिया और इसके बाद उसे चौकी लेकर चले गए. परिजनों का कहना है कि चौकी में ले जाकर केदार सिंह की बुरी तरह से पिटाई की जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई.
केदार सिंह की मौत की सूचना पर परिजन और ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और उन्होंने चौकी का घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर शमसाबाद और फतेहाबाद सर्किल के फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद लोगों ने फतेहाबाद मार्ग भी जाम कर दिया. शाम छह बजे तक जाम लगाया हुआ था.