आगरालीक्स…आगरा में आज भी बर्फीली हवाएं चल सकती हैं. दिन में धूप निकलेगी लेकिन असर होगा कम. जानें आज पूरा दिन कैसा रहेगा मौसम
आगरा में सुबह से ही धूप निकल रही है लेकिन बर्फीली हवाओं का क्रम जारी है. यह शरीर में शूल की तरह चुभ रही हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखा जा रहा है. हवाओं के कारण दिन में निकलने वाली तेज धूप भी बेअसर है. लोग गर्म कपड़े पहनकर ही धूप में भी निकल रहे हैं. रात का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded on 07/02/25) 25.2
Departure from Normal(oC) 0.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 08/02/25) 9.4
Departure from Normal(oC) 9.4