आगरालीक्स…प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाले सारे रास्तों पर जाम. संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद, बाकी रेलवे स्टेशनों भी रिकॉर्ड भीड़…माघ पूर्णिमा से पहले ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब
प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए देश के कोने—कोने से लोग पहुंच रहे हैं. रविवार को छुट्टी होने के कारण काफी संख्या में लोग यहां पहुंच गए हैं, ऐसे में रविवार से आज सोमवार तक प्रयागराज की ओर जाने वाले सारे रास्तों पर महाजाम लगा हुआ है. हाल ये है कि करीब 15 किमी तक जाम की स्थिति बनी हुई है और लोगों को घंटों जाम से जुझना पड़ रहा है. इधर प्रयागराज संगम स्टेशन को भी 9 फरवरी से 14 फरवरी की रात 12 बजे तक के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया है. हालांकि बाकी 8 स्टेशनों प्रयागराज छिक्की, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का संचालन लगातार जारी है.
कई किलोमीटर पैदल चल रहे यात्री
जाम के कारण महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करना पड़ रहा है. माघ पूर्णिमा से पहले ही महाकुंभ में महाजाम हो गया है. बता दें कि प्रयागराज में चारों तरफ से श्रद्धालु आ रहे हैं. फाफामऊ, झूंसी, नैनी,वाराणसी—प्रयागराज रोडयानी जीडी रोडमें जगह—जगह जामलगा हुआ है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गइ्र है तो वहीं सड़कों पर चलने वाले यात्री घंटों तक पहुंच रहे हैं.