Thursday , 3 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Five arrested including a cashier for embezzling Rs 1.86 crore from customers at an Indian Bank branch, Jasrana…#firozabadnews
टॉप न्यूज़फिरोजाबाद

Five arrested including a cashier for embezzling Rs 1.86 crore from customers at an Indian Bank branch, Jasrana…#firozabadnews

फिरोजाबादलीक्स…इंडियन बैंक की ब्रांच में ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये हड़प लिए. बैंक के ब्रांच मैनेजर और कैशियर ने करा ये घोटाला. पुलिस ने कैशियर सहित पांच को किया अरेस्ट…चौंकाने वाला खुलासा

आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में इंडियन बैंक की जसराना बैंक में ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये हड़पने का चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने बैंक के कैशियर सहित 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अभी इस मामले की और जांच कर रही है.

91 खातों के पैसे हड़पे
इंडियन बैंक कस्बा जसराना के तत्कालीन शाखा प्रबन्धक व कैशियर द्वारा अन्य प्राइवेट लोगों के साथ संगठित गिरोह बनाकर खाताधारकों / शिकायकर्ताओं के 91 खातों से करीब 1,85, 97,900 रूपये (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रूपये) का गबन किया गया. ‘तत्कालीन शाखा प्रबन्धक व कैशियर खातों से गबन किए गए रूपयों को बैंक में प्रचलित गिरोह में शामिल सदस्यों के खातों में ट्रान्सफर कर देते थे. रूपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व कान्ट्रेक्टरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रुपयों के व में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक, कैशियर व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया.

27 मार्च को दर्ज हुई थी रिपोर्ट
इस मामले में वादी इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख तरूण कुमार विश्नोई द्वारा 27 मार्च को थाना जसराना पर तहरीर दी गयी कि तत्कालीन शाखा प्रबन्धक इंडियन बैंक जसराना राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम नगला गिरधारी पोस्ट मोटा, तहसील भौगाँव जनपद मैनपुरी व इसी बैंक के तत्कालीन जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह, शक्ति नगर, पुरानी तहसील के पास टूंडला द्वारा अपने पद पर रहते हुए धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों से 1,85,97,900 रूपये (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रूपये) का गबन कर लिया गया है. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू की.

पुलिस ने कैशियर सहित पांच को किया अरेस्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा प्रकरण की गहनता से जाँचकर खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना जसराना पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया. आज 31 मार्च को विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस ने कैशियर सहित 5 को अरेस्ट किया है.

  1. जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी शक्ति नगर पुरानी तहसील के पास कस्बा व थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद -तत्कालीन कैशियर शाखा इण्डियन बैंक जसराना
  2. आकाश मिश्रा पुत्र सहेन्द्र मिश्रा निवासी इण्डियन बैंक के ठीक सामने घिरोर रोड कस्वा व थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
  3. वीरबहादुर पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मैनपुरी,
  4. ठेकेदार — प्रवीन कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी भैंडी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद
  5. कुवरपाल सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम भै

पूछताछ में ये बताया
पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्तगण द्वारा संगठित रूप से गैंग बनाकर अपने पद का दुरूपयोग कर इण्डियन बैंक कस्बा जसराना में प्रचलित खाताधारकों/शिकायतकर्ताओं/पीडितों के 91 खातों से करीब 02 करोड़ रुपयों की धोखाधडी कर गबन किया गया है. बैंक कर्मचारीगण द्वारा खाता धारकों के रूपयों को गिरोह में शामिल 1. आकाश मिश्रा 2. सौमिल 3. सुखदेव 4. नीलेश 5. वीरबहादुर के खातों (जो कि इण्डियन बैंक शाखा कस्बा जसराना में प्रचलित हैं) में जमा कर दिया जाता था और उसके बाद उन रूपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व कान्ट्रेक्टरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रूपयों के एवज में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया है.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Good news, Agra-Delhi highway will be connected to Yamuna Expressway. Rs 1625 crore plan approved…#agranews

आगरालीक्स…अच्छी खबर, यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगा आगरा—दिल्ली हाइवे. 1625 करोड़...

agraleaksफिरोजाबाद

Bullet Rani… did dangerous stunts on a high speed bullet. Challan of 22 thousand rupees was issued, bike was also seized

फिरोजाबादलीक्स…बुलेटरानी…तेज रफ्तार बुलेट पर किए खतरनाक स्टंट. 22 हजार का कटा चालान,...

टॉप न्यूज़

Agra News: Clash between two group of youth after their feet collided at a rooftop restaurant in Agra, CCTV footage viral..#agra

आगरालीक्स…आगरा के रूफटॉप रेस्टोरेंट में पैर टकराने पर युवक—युवतियों के बीच जमकर...

फिरोजाबाद

Police will take the Chancellor and Registrar of JS University on remand in the fake degree case…#firozabadnews

आगरालीक्स…फर्जी डिग्री प्रकरण में जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और रजिस्ट्रार को रिमांड...

error: Content is protected !!