आगरालीक्स….फैमिली और दोस्तों के साथ मई और जून में घूमने का है प्लान तो बेस्ट हैं ये 5 डेस्टिनेशन. खूबसूरत, एडवेंचर और मस्ती का कॉम्बो…
अगले महीने से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में घर—घर में समर वेकेशन पर घूमने के प्लान बन रहे हैं. किसी के प्लान तैयार हो चुके है तो कोई अभी भी खूबसूरत डेस्टिनेशन घूमने के लिए खोज रहा है. ऐसे में हम आपकेा यहां उन जगहों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए. यहां का आपका एक्सपीरियंस शानदार होने वाला है क्योंकि यहां खूबसूरती,एडवेंचर और मस्ती का जो कॉम्बो मिलेगा वो आपको हमेशा याद रहेगा.बीर बिलिंग
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आपको हिमाचल के बीर बिलिंग जरूर घूमकर आना चाहिए. यह हिमाचल की शानदार जगहों में से एक है जहां आप पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं. यहां आपको थ्रिलिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है. ये दुनिया का दूसरा और एशिया की पहली सबसे ऊंची पैराग्लाइडिंग जगह है.
गोवा
लोगों के ट्रैवल लिस्ट में गोवा का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. अपने बीच और नाइट लाइफ को लेकर गोवा खूब फेमस है. दुनियाभर के टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं. इसके अलावा गोवा सी फूड के लिए भी जाना जाता है. समर सीजन में गोवा को बिल्कुल भी मिस न करें.
कर्नाटक का कूर्ग भी समर सीजन में मोस्ट विजिटेड जगहों में से एक है. ये जगह कॉफी के बागानों के लिए भी काफी फेमस है. कूर्ग में घूमने के साथ—साथ आप यहां के कुजीन का भी मजा ले सकते हैं.
मनाली
मनाली अपने आप में बेहद खास जगह है. हिल स्टेशन मनाली में समर सीजन में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. बर्फबारी के मौसम में तो मनाली और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. सोलांग वैली और रोहतांग पास में घूमना किसी एडवेंचर से कम नहीं है.
पुडुचेरी
पुडुचेरी में घूमकर आपको विदेश में रहने की फील आएगी. यहां आपको भारत के साथ—साथ फ्रांस का मेल भी देखने को मिलेगा. यहां की सड़कें आपको फ्रांस की याद दिलाएंगी. यहां आप बेंगलुरु से बस के जरिए ट्रैवल कर सकते हैं.