Aligarhleaks: “ जीवन में कभी भी आई, कैसी भी परिस्थिती में उपलब्ध व रहित संसाधनों से ही जीने की कला सीखाना, स्काउट-गाइड कैम्प का प्रमुख उद्देश्य होता है। ” उक्त वक्तव्य वरिष्ठ स्काउट-गाइड प्रशिक्षक प्रेम शंकर सारस्वन ने इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा संकाय में आयोजित पांच दिवसीय भारत स्काउट-गाइड शिविर के शुभारम्भ पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को दिया। शिविर का शुभारम्भ स्काउट-गाइड प्रशिक्षक प्रेम शंकर सारस्वत, आईआईएमटी रजिस्ट्रार डाॅ विजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन. सिंह रावत, इग्नू कोर्डिनेटर डाॅ गोविंद वाष्र्णेय, विभागाध्यक्षा डाॅ अंजू सक्सैना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रथम दिन स्काउड-गाइड प्रतिज्ञा , नियम, स्काउटिंग आंदोलन, सीटी के संकेत, शिविर सामग्री, टैंट निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षक प्रेम शंकर सारस्वत ने बताया कि “ स्काउटिंग आन्दोलन के जनक राबर्ट स्टिफैंस स्मिथ बैडन पावेल थे। भारत में स्काउटिंग 1913 में ऐनी बेसेन्ट द्वारा प्रारम्भ करायी गयी थी। अब भारत स्काउट व गाइड एक संस्था है, जो युवाओं की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास का समर्थन करती है। ” शिविर में मध्य प्रदेश, कश्मीरी, साउथ इंडियन, यूपी, बृज, गुजराती, राजस्थान टोलियों का गठन किया गया। इस दौरान डाॅ एस.एफ. उस्मानी, डाॅ सुनील चैहान, डाॅ एस.के. गुप्ता, डाॅ सुमनलता गौतम, प्रो मधु चाहर, प्रो आकांक्षा, प्रो दीपशिखा, प्रो शिखा चैहान, प्रो स्वाति उपस्थित थे।