वहीं, लेखक और क्रिएटिव राइटिंग की प्रोफेसर नीला वासवानी की ‘आई एम मलाला’ को सर्वश्रेष्ठ चिल्ड्रन एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला। नीला वासवानी की किताब के ऑडियो अनुवाद को ये अवॉर्ड मिला है। सितारवादक स्वर्गीय रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर इस बार ग्रैमी जीतने में असफल रहीं। अनुष्का को ‘ट्रेसिस ऑफ यू’ नाम के एल्बम के लिए सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड म्यूजिक श्रेणी में नामित किया गया था।
Leave a comment