आगरालीक्स…..जाॅब अलर्ट, आगरा में इस तारीख को लग रहा है रोजगार मेला. कई कंपनियां आ रही हैं चयन को. ऐसे करें एप्लाई
कई कंपनियां आएंगी
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा मंडल द्वारा जारी सूचना के अनुसार आगामी 23 दिसंबर 2020 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर साईं की तकिया एमजी रोड पर किया जा रहा है. इस मेंले में जेनेवा क्रोप साईंस प्रा. लि., पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि., 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस, नेशनल टेेक्नीकल ंइंस्टीट्यूट, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इइंडिया, जी4एस सिक्योर सोलूशन इंडिया प्रा.लि., वीवन इंडिया सर्विस प्रा. लि., सुविधा माक्रोफिन, स्टार रेनबो लाइफ, बजाज कैपिटल, एफआईईएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, सर्वकोन ट्रेनिंग एंड कंसल्टेंट प्रा. लि. के अतिरिक्त आगरा, दिल्ली, बल्लभगढ, फरीदाबाद, पलवल तथा अन्रू जगहों से बायोफर्टीलाइजर, बीपीओ तथा सिक्योरिटी सर्विस इत्यादि सेक्टरों से संबंधित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी इनके द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
इस मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेब पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. एनसीएस पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएट कर प्रदर्शित जाॅब फेयर पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा सेवायोजन पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लाॅगिन एकाउंट में जाकर बाईं ओर आवेदित नौकरियां पर क्लिक कर रोजगार मेला रिक्तियों प्रदर्शित करें पर क्लिक कर रोजगार मेला आईडी-3718 पर मेगा जाॅब फेयर के लिए जनपद आगरा में आने वाली विभिन्न कंपनियों के पदों का विवरण, वेतन, शैक्षिक योग्यता, मेले का दिनांक आदि देखकर अपनी योग्यतानुसार कंपनी के रिक्त विवरण में जाकर विस्तृत विवरण देखकर आवेदन कर सकते हैं. ये आवेदन मेले की तिथि से एक दिन पहले तक ही किया जा सकेगा.