आगरालीक्स….आगरा में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष का एक्सीडेंट. कार्यकर्ताओं ने एक्सीडेंट को बताया जानलेवा हमला.
आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेई का एक्सीडेंट हुआ है. वह घर से अपनी स्कूटी पर सवार होकर पार्टी कार्यालय जा रहे थे तभी रास्ते में एक वाहन की टक्कर से उनका एक्सीडेंट हो गया. उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई है. उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक्सीडेंट को जानलेवा हमला बताया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिलाध्यक्ष ने जीवनी मंडी में जॉन्स मिल की जमीन घोटाला उजागर किया था तथा इसी कड़ी में अभी थोड़े दिन पहले एंथला एंथम के जमीन घोटाले के बारे में भी खुलासा किया गया था. उस समय से उनको लगातार जान से मारने की धमकियां दी गई थी और शिकायत की गई थी. उन्होंने कहा कि इसी का बदला लेने के लिए यह एक्सीडेंट कराया गया है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले की पूरी जांच करने की मांग की है.