आगरालीक्स…आगरा में भाजपा युवा मोर्चा के पवन सिसौदिया और भाजपा नेता कैप्टन धर्मेंद्र जादौन का कोरोना से निधन…
आगरा में शनिावर को कोरोना से भारतीय जनता पार्टी के दो युवा नेताओं की मौत हो गई. पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक महानगर आगरा, मंत्री (समाज कल्याण) उप प्रतिनिधि, भाजपा नेता कैप्टन धर्मेंद्र जादौन व भारतीय जनता युवा मोर्चा आगरा के युवा नेता पवन सिसोदिया का आज कोरोना से निधन हो गया. दोनों नेताओं के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा के विजय शिवहरे ने अपनी पोस्ट में इसकी पुष्टि करते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है.