आगरालीक्स…(देवेन्द्र कुमार) आगरा में डांस अकेडमी का हाल: कोरोना की पहली लहर ने थामी थिरकन, दूसरी ने रोके स्टूडेंट्स. अब तीसरी लहर की आशंका का डर. डांस टीचर्स बोले—सपनों पर लगा ब्रेक
खाली पड़ी हैं शहर की डांस अकेडमी
कोरोना बीमारी की वजह से सभी इंडस्ट्रीज पर काफी प्रभाव पड़ा. देश भर के डांसर्स भी इसकी चपेट में आये हैं. आगरा में भी करीब सौ डांस अकेडमी हैं. लेकिन इनके हाल बहुत कोरोना के कारण ठीक नहीं हैं. पिछले दो साल से डांस अकेडमी खाली पड़ी हुई हैं. न तो यहां पर पांव की थिरकन होती है और न ही कोई संगीत सुनाई दे रहा है. शहर की अधिकतर डांस अकेडमी किराये पर हैं. ऐसे में अकेडमी संचालक परेशान हैं. हर महीने हजारों रुपये का किराया जाता है. लेकिन स्टूडेंट्स नहीं मिल रहे हैं. अकेडमी के डांस टीचर्स का कहना है कि कोरोना की पहली लहर ने अकेडमी को बंद करा दिया. हालात ठीक होते उससे पहले ही कोरोना की दूसरी लहर आ गई, जिसके कारण स्टूडेंट्स का आना पूरी तरह से बंद हो गया.
थर्ड वेब की आंशका का डर
शहर के कैलाश प्लाजा में आकाश अकेडमी चलाने वाले डांसर आकाश का कहना है कि कोरोना के कारण अकेडमी खाली पड़ी हुई हैं. दूसरी लहर पर भी काबू पाया जा चुका है लेकिन बच्चे फिर भी अकेडमी को नहीं मिल रहे हैं. उनका कहना है कि इसका सबसे बड़ा कारण पेरेंट्स में कोरोना की थर्ड वेब की आशंका है. पेरेंट्स का कहना है कि जब तक माहौल ठीक नहीं हो जाता तब तक वे बच्चों को डांस सिखाने नहीं भेज सकते. ऐसे में हमारे लिए तो आने वाला समय भी मुश्किलों भरा है.
छोटे बच्चे आते हैं ज्यादा
आकाश अकेडमी के संचालक आकाश का कहना है कि डांस सीखने वालों में सबसे अधिक संख्या छोटे—छोटे बच्चों की ही होती है. हमारे यहां 5 साल तक के बच्चों को डांस सिखाया जाता है लेकिन पिछले डेढ़ साल से या कहें कि जब से कोरोना महामारी आई है, इंस्टिट्यूट को बच्चे मिलना ही मुश्किल हो रहा है. छोटे—छोटे बच्चे तो दूरी की बात अब तो बड़े बच्चे भी डांस सीखने के लिएनहीं आ रहे हैं.
सपनों पर लगाया ब्रेक
आगरा के कई बच्चों को डांस सिखाने वाली डांसर प्रीति का कहना है कि वर्ष 2018 में हमारी टीम के 18 मेंबर्स देश के रियलिटी शो ‘इंडियास गॉट टैलेंट’ के फाइनलिस्ट रह चुके हैं. जब हम लोगों ने डांस में इतना अचीव किया तो लगा रहा था कि हम और हमारी टीम के सभी मेंबर्स का सपना पूरा हो जाएगा. हम लोगों का प्लान मुंबई में ही रहकर अपने कॅरियर को ऊंचाइयों पर ले जाने का था, लेकिन वर्ष 2019 में कोरोना महामारी ने हमारे सपनों पर ब्रेक लगा दिया है. दो साल से सबकुछ बंद पड़ा हुआ है. हमारी टीम के मेंबर्स भी किसी तरह अपना काम चला रहे हैं.