अलीगढ़लीक्स… राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती की एक बैठक का आयोजन अतरौली में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चमन शर्मा ने की। बैठक में सहकार भारती की अतरौली यूनिट का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष चौधरी बृजमोहन सिंह ने धुर्रा प्रेमनगर निवासी गौरव चौधरी को अतरौली का तहसील अध्यक्ष घोषित किया।
अतरौली तहसील की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जिसमें हरेंद्र चौधरी , दुष्यंत कुमार, रवि गुप्ता व दीपक कुमार तहसील उपाध्यक्ष, मोहित चौधरी महामंत्री, बंटी चौधरी व विवके शर्मा मंत्री, आकाश चौधरी संगठन प्रमुख, मनवीर चौधरी सह संगठन प्रमुख, धर्मवीर कोषाध्यक्ष, जतिन कार्यालय प्रमुख, आकाश, अमन, बिट्टू, अवनीश, धीरज राजपूत, गौरव पंडित, हिमांशू पंडित, शैलेेंद्र, यशराज, विवके कार्यकारिणी सदस्य बने।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चमन शर्मा ने बताया कि देश की आजादी से लेकर आज तक सहकार यानि साथ-साथ कार्य करने के उद्देश्य से स्थापित सहकार भारती सभी को सहकारिता से जीवन स्तर में सुधार करने का रास्ता प्रशस्त करती हैै। जिलाध्यक्ष चैधरी बृजमोहन सिंह ने कहा कि सहकार भारती अतरौली के निवासियों को आर्थिक रूप से उन्नत करने का प्रयास करेगी। मंडल सह संयोजक उमेश पाल सिंह ने कहा कि सहकार भारती शहर ही नहीं गांव क्षेत्र में भी सभी के आर्थिक कल्याण के लिए कार्य कर रही है और करती रहेगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष भंडारी, गजेंद्र शर्मा, राम सिंह जादौन, रवि चौहान आदि उपस्थित थे।