आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा से कार से कैलादेवी जा रहे थे पांच दोस्त. सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, दो की मौत
धौलपुर में हुआ हादसा
आगरा के श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में हो गया. कार में पांच दोस्त सवार थे जो कि कैला देवी दर्शनों के लिए जा रहे थे, लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली से हुए एक्सीडेंट में दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर सूचना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.
रात को निकले थे कार से
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के सुल्तानपुरा में रहने वाले संजय वर्मा, अवधेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल व दो अन्य शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे कार से कैला देवी मंदिर दर्शनों के लिए घर से निकले थे. बताया जाता है कि कार संजय चला रहा था. आगरा से कार धौलपुर के थान सदर क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्टिन कॉलेज के सामने पहुंची ही थी कि सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. चीख पुकार मचने पर कुछ लोग वहां आ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दो की हुई मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल धौलपुर ले जाया गया जहां संजय अग्रवाल और अवधेश अग्रवाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. विषणु अग्रवाल व अन्य दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों के दे दी. इधर मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. कुछ लोग रात को ही धौलपुर पहुंच गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनके हल्की चोटें आई हैं.