आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा में एक पत्नी बोली—महंगाई बढ़ रही है लेकिन पति 5 साल से घर खर्च को दे रहा है सिर्फ 3 हजार रुपये. पुलिस तक पहुंची शिकायत…ऐसे हुई सुलह
परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
महंगाई अपने चरम पर है. खाद्य पदार्थों से लेकर पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके कारण लोगों को घर का बजट चलाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई को ही लेकर आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है. मामला रविवार को पुलिस लाइन में लगे परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा. यहां पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची महिला का कहना था कि पति पिछले 5 सालों से घर खर्च के लिए सिर्फ 3 हजार रुपये हर महीने देता है. इसके कारण उसे घर का खर्चा चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये है पत्नी की पीड़ा
मामला आगरा के रहने वाले एक दंपति का है. दोनों की शादी को दस साल हो चुके हैं और एक बेटा भी है. पति जूता फैक्ट्री में काम करता है. पत्नी का कहना है कि पति पिछले 5 साल से घर खर्च के लिए उसे सिर्फ 3 हजार रुपये देता आ रहा है. हालांकि इसके ऊपर का खर्चा पति खुद उठाता है लेकिन फिर भी महिला का कहना है कि 3 हजार रुपये में घर का खर्च नहीं चल रहा. महंगाई हर साल बढ़ रही है, सब्जी, गैस, तेल सहित रसोई में उपयोग होने वाला हर सामान के रेट बढ़ गए हैं. पति की सेलरी भी बढ़ गई है लेकिन फिर भी पति हर महीने उसे 3 हजार रुपये ही घर खर्च के लिए देता आ रहा है. इसके कारण दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि इस बात को लेकर पत्नी अपनी पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. यहां से मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया.
पत्नी की इस शर्त पर माना पति
रविवार को दोनों परिवार परामर्श केंद्र पर आए. यहां मौजूद अधिकारियों ने दोनों को सुलह करने को कहा. इस पर पत्नी ने कहा कि पति अगर उसे 8 हजार रुपये हर महीने देगा तो इसमें वह घर का राशन, दूध, फल—सब्जी के अलावा बच्चों की जिद को भी पूरा करेगी. कभी—कभार कपड़े भी इसी में से लूंगी और कहीं जाना होगा तो वह भी इसी में से करूंगी. बस इसके अलावा पति को सिलेंडर, बिजली का बिल, बच्चे की स्कूल फीस और बीमारी का खर्चा उठाना होगा. पत्नी की इस शर्त को पति ने तुरंत मान लिया और उसे अपने साथ ले गया.
- 4 July 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Family counselling center agra
- Family counselling center solve the case..#agranews
- inflation in Agra
- Wife claim husband not increase house expenses from last 5 years during inflation