Tuesday , 4 February 2025
Home टॉप न्यूज़ State President of BJP Minority Morcha Kunwar Basit Ali and Braj region president Gurpreet Singh welcomed in Agra#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

State President of BJP Minority Morcha Kunwar Basit Ali and Braj region president Gurpreet Singh welcomed in Agra#agranews

आगरालीक्स…(14 July 2021 Agra News) आगरा में बोले भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष— बूथ स्तर तक लोगों तक जाएं और सरकार की योजनाओं— विकास कार्यों को बताएं

पहली बार आगरा आगमन पर स्वागत
आगरा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजक्षेत्र सरदार गुरप्रीत सिंह के प्रथम बार आगरा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा के अध्यक्ष इरफान कुरैशी के नेतृत्व में होटल रमाडा पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया गया. दोनों अध्यक्ष शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर पहुंचे जहां पर माल्यार्पण किया. उसके बाद महर्षि वाल्मीकि वाटिका पहुंचकर वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पहुंचे.

बूथ स्तर तक लोगों से संपर्क करें कार्यकर्ता
कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को देख दोनों अध्यक्षों को यकीन हो गया कि आज अल्पसंख्यक समाज भाजपा के प्रति आस्था व्यक्त कर चुका है. कार्यकर्ताओं से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह आगरा सिर्फ स्वागत के लिए नहीं आए हैं. वह चाहते हैं कि मोर्चा के पदाधिकारी बूथ स्तर तक लोगों तक जाएं और उनको केंद्र सरकार की योजनाओं विकास कार्यों से अवगत कराएं. कोरोना कॉल में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा मदद अल्पसंख्यक समाज को पहुंची भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों पिछड़ों और दबे कुचले लोगों को तथा वंचितों को मुख्यधारा में लाने की कार्य किया. उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं गरीब वर्ग के लिए है. सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए हैं. देश नई दिशा में जा रहा है और विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है जबकि दूसरी पार्टियां सिर्फ अल्पसंख्यक समाज को डराती रही क्योंकि आज तक दूसरी पार्टियों ने बहका कर अल्पसंख्यक समाज को गुमराह किया और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी आज तक इन पार्टियों ने समाज के लिए कोई भी विकास कार्य नहीं किए.

सबका साथ सबका विकास की नीति
क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजक्षेत्र सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हमें सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत छोटे से छोटे कार्यकर्ता से जुड़ना है जिससे अल्पसंख्यक समाज के लोग किसी के बहकावे में नहीं आए. प्रेस वार्ता के बाद दोनों अध्यक्ष गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचे जहां पर बाबा प्रीतम सिंह से भेंट की तथा सरदार गुरनाम सिंह ने सरोपा भेंट किया. कार्यक्रम में दरगाह अब्दुल्लाह पहुंचे दोनों अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया गया. दोनों अध्यक्षों ने दरगाह पहुंच कर चादर पोशी की और मुल्क के लिए अमन की दुआ मांगी. चादर पोशी की रस्म सज्जादा नशीन सैयद मोहतशिम मियां सैयद विरासत मियां सैयद मियां ने अदा करवाई.

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर आगरा के अध्यक्ष भानु महाजन, क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र नागेंद्र कुमार सिकरवार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जहीर अब्बास जैदी, उत्तर प्रदेश बस विकास निगम के डायरेक्टर गुलाम मोहम्मद, प्रमुख समाज सेवी बंटी ग्रोवर, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इरफान कुरेशी, क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मनीष साहनी एवं कैसर शकूर नयाव खान, सरफराज खान, जाहिद बार्शी, फरीद खान, रईस कुरैशी, शाहिद खान, मुनेंद्र जादौन, नदीम कुरैशी, चांद कुरैशी, इनामुल जाफरी, वसीम कुरेशी, अल्ताफ कुरेशी, असलम अब्बास,दब्बू गुप्ता,गगन आहूजा, आशमित सिंह,हिमांशु मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...

बिगलीक्स

Holi 2025: Thakur Shri Baanke Bihari ji played Holi in Vrindavan. Prasadi Gulal was blown on the devotees…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी ने खेली होली. श्रद्धालुओं पर जमकर उड़ाया प्रसादी...