आगरालीक्स…(Agra News 15th July)आगरा में 32 घंटे बाद किडनैपर्स से मुक्त हुए डॉ उमाकांत गुप्ता, किडनैपर्स के गैंग में युवती शामिल, हनीट्रैप की आशंका, 5 करोड की फिरौती मांगने की तैयारी थी।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित विद्या नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ठ सर्जन डॉ उमाकांत गुप्ता का मंगलवार को अपहरण कर लिया था, बदमाश उन्हें पकडकर चंबल के बीहड में ले गए। इसके बाद से एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में आगरा पुलिस राजस्थान पुलिस के साथ बीहड में कांबिंग कर रही थी। गुरुवार सुबह बदमाश डॉ उमाकांत गुप्ता को धौलपुर के डांक में छोडकर चले गए। पुलिस ने डॉ उमाकांत गुप्ता मुक्त करा लिया।
एक युवती और बदमाश पकडे, भगवान टॉकीज से हुआ अपहरण (honey trap)
भगवान टॉकीज पर एक युवती और तीन युवक उनकी कार में बैठ गए और अपनी बातों में लगाकर रोहता की तरफ ले गए। इसके बाद बदमाशों ने कार को कब्जे में ले लिया और बदमाशों ने उन्हें पीछे सीट पर डाल दिया और खुद कार चलाने लगे। उनके साथ एक बदमाश बाइक से चल रहा था, सैंया से इरादत नगर पहुंचे और वहां से राजाखेडा होते हुए देहोली गए, तीन बदमाश बाइक से डॉ उमाकांत गुप्ता को बीहड में ले गए। एक बदमाश और युवती कार को लेकर चली गई।
बदन सिंह तोमर गैंग ने किया किडनैप, 5 करोड की फिरौती (Rs 5 crore ransom)
पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉ उमाकांत गुप्ता का अपहरण बदन सिंह तोमर गैंग ने किया था, यह बीहड में सक्रिय गैंग है। डॉ उमाकांत गुप्ता से 5 करोड रुपये की फिरौती मांगने की तैयारी चल रही थी, उससे पहले ही पुलिस ने कांबिंग शुरू कर दी, पुलिस का दवाब बढने पर डॉ उमाकांत गुप्ता को बदमाश धौलपुर के डींग में छोडकर चले गए।
हनीट्रैप की आशंका, युवती और बदमाश अरेस्ट (Dr Umakant Gupta Agra rescued)
पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। डॉ उमाकांत गुप्ता को किडनैप करने वाले गैंग में एक युवती और एक बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है। युवती नर्स बताई जा रही है और महाराष्ट्र की रहने वाली है, हनीट्रैप की भी आशंका है, हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है।