Friday , 4 April 2025
Home agraleaks It may rain this time in Sawan
agraleaksअध्यात्मटॉप न्यूज़बिगलीक्स

It may rain this time in Sawan

आगरालीक्स..(20 July Agra News)। सावन में इस बार झमाझम बारिश हो सकती है।देवाधिदेव महादेव का अति प्रिय मास सावन का आगमन 25 जुलाई से होगा। इस बार बन रहे झमाझम बारिश के योग और 36 शुभ योग। और भी बहुत कुछ।

महादेव की आराधना का पावन मास 25 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार सावन मास का प्रारंभ और समापन दोनों ही रविवार को होगा। इतना ही नहीं, इस बार सावन मास में चारों सोमवार को भी खास योग बन रहे हैं।

बारिश के योग
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि सावन मास की शुरुआत श्रवण नक्षत्र और आयुष्मान योग तैतिल करण के सुखद संयोग में होगी। चंद्रमा मकर राशि में विचरण करेंगे। श्रावण मास के प्रारंभ में सूर्य कर्क या सिंह राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य का यह गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है। स्वगृही मकर राशि में स्थित शनिदेव और कुंभ राशि में स्थित देव गुरु बृहस्पति सावन में ग्रह योग और नक्षत्रों के आधार पर झमाझम बारिश के भी योग बन रहे हैं।

11 सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि सावन माह 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। इस बार सावन मास में ही 36 शुभ योग पड़ रहे हैं। इसमें 11 सर्वार्थ सिद्धि, 10 सिद्धि योग, 12 अमृत योग और तीन अमृत सिद्धि, एक रवि पुष्य नक्षत्र योग रहेंगे, जिससे सावन मास की शुभता और अधिक बढ़ जाएगी।

सोलह सोमवार व्रत शुरू करने का शुभ समय
सावन सोमवार व्रत- श्रावण मास में सोमवार के दिन जो व्रत रखा जाता है, उसे सावन सोमवार व्रत कहा जाता है। सोमवार का दिन भी भगवान शिव को समर्पित है।
सोलह सोमवार व्रत- सावन को पवित्र माह माना जाता है। इसलिए सोलह सोमवार के व्रत प्रारंभ करने के लिए यह बेहद ही शुभ समय माना जाता है
प्रदोष व्रत- सावन में भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए प्रदोष व्रत प्रदोष काल तक रखा जाता है।

श्रावण मास के सोमवार
सोमवार, 26 जुलाई— पहला सावन सोमवार व्रत
सोमवार, 02 अगस्त—दूसरा सावन सोमवार व्रत
सोमवार, 09 अगस्त—तीसरा सावन सोमवार व्रत
सोमवार, 16 अगस्त— चौथा सावन सोमवार व्रत
इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। इसमें दो सोमवार कृष्ण पक्ष व दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे।

सावन माह के शुभ तिथियाँ
श्रावण मास में 28 जुलाई को मौनी पंचमी, 31 जुलाई को मंगला गौरी व्रत, चार अगस्त को कामदा एकादशी, पांच अगस्त को गुरु प्रदोष, आठ अगस्त को हरियाली अमावस्या रवि पुष्ययोग, हरियाली तीज।
11 अगस्त के साथ ही 13 अगस्त को नागपंचमी और 22 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: DM’s strict orders to book sellers and school operators regarding expensive books in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महंगी किताबों व ड्रेस पर डीएम के सख्त आदेश, बिना...

बिगलीक्स

Agra News Video : Agra Police Flag March in Mixed Population area#Agra

आगरालीक्स.. वीडियो.. ​आगरा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जुम्मे...

बिगलीक्स

Agra News : JEE Main aspirants says Math paper is tough#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में जेईई मेन की परीक्षा चल रही...

बिगलीक्स

Agra News : Kakua Bhadai Atalpuram First Phase plot sale start from June 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा की ककुआ भांडई टाउनशिप तीन चरणों में विकसित...

error: Content is protected !!