आगरालीक्स…(21 July 2021 Agra News) आगरा में मौसम सुहाना हुआ तो ताजमहल पर बढ़ी पर्यटकों की संख्या. शनिवार—रविवार को भी ताजमहल खोलने की मांग
पर्यटकों की संख्या बढ़ी
आगरा में मौसम सुहाना होने के बाद से ही ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों गर्मी अधिक होने के कारण पर्यटक भी ताजमहल देखने के लिए नहीं पहुंच रहे थे. ताज, आगरा फोटो सहित अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की संख्या कोई खास नहीं थी. लेकिन सोमवार से मौसम सुहाना होने के बाद स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या अच्छी खासी देखी जा रही है.
शनिवार—रविवार को भी ताज खोलने की मांग
इधर आगरा में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को शनिवार और रविवार को भी खोला जाए. पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि लोग स्मारक आदि घूमने का प्लान वीकेंड में ही मनाते हैं लेकिन अभी प्रदेश सरकार के आदेश पर शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी है जिसके कारण इन दोनों दिनों में ताजमहल सहित अन्य स्मारक भी बंद रहते हैं. कारोबारियों की डिमांड है कि शनिवार और रविवार को भी ताजमहल खोला जाए जिससे कि पर्यटन को गति मिल सके.
बाहर से भी आ रहे पर्यटक
इधर ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को देखने के लिए लोग प्रदेश् से बाहर के राज्यों से भी यहां पहुंच रहे हैं. अब तो आगरा से मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट भी चालू हो गई है. पर्यटन कारोबारियेां का कहना है कि इससे निश्चित ही आगरा के पर्यटन को राहत मिलेगी लेकिन जब तक विदेशी फ्लाइट चालू नहीं होती हैं और विदेशी पर्यटक आगरा नहीं आता है तब तक पर्यटन इंडस्ट्री उबर नहीं पाएगी.