आगरालीक्स…(25 July 2021 Agra News) आगरा के खेलगांव में रोटरी क्लब आगरा ने बांटे पौधे. एक व्यक्ति एक पौधा और पौधे की सुरक्षा का दिया नारा…
पौधे के रख रखाव की शपथ दिलाई गयी
आगरा रोटरी क्लब आगरा ने खेल गांव स्पोर्ट क्लब में एक पौधरोपण कार्यक्रम किया और सदस्यों को एक व्यक्ति, एक पौधा और पौधे की सुरक्षा के नारे के साथ शपथ दिलाते हुए पौधे बांटे गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब आगरा के अध्यक्ष रो आशीष अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब आगरा इस साल तीन हजार पौधे लगाने और इनके रखरखाव के लिए संकल्पित है. प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व पृथ्वी में पर्यावरण को बचाना और उसको ख़राब होने से बचाना है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला वन अधिकारी अखिलेश पांडेय ने प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा देते हुए एक व्यक्ति अनेक पौधा और उसका रखरखाव की शपथ दिलाते हुए पौधा वितरण किया.
छोटे—छोटे वन बनाने को कहा
उन्होंने कहा कि आगरा में हरियाली को बनाए रखने के लिए छोटे—छोटे वन बनाने होंगे और इसके लिए रोटरी जैसे संगठन का सहयोग ज़रूरी है. कार्यक्रम के प्रभारी रो इं आशीष अग्रवाल चेयरमैन पर्यावरण ने कहा कि रोटरी क्लब आगरा इस साल तीन हजार पौधे लगाने और उनकी रखरखाव करने को लेकर संकल्पित है. कार्यक्रम के अंत में खेलगांव के योगगुरु डॉक्टर दीपक मारू ने सभी का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आलोक मित्तल, सचिव प्रदीप मित्तल, रो मनोज कुमार, रो मृणाल शर्मा, रो जतिन अग्रवाल, रो प्रवीण अग्रवाल, रो विनोद गुप्ता, संगीता अग्रवाल, आराधना गुप्ता, डॉक्टर मुकेश गोयल, डॉक्टर अनुपम गुप्ता आदि उपस्थित रहे.