Tuesday , 4 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Sanskar Bharti gave Kala Guru Samman to senior poet Raj Bahadur Singh ‘Raj’ and tabla player Pro. Neelu Sharma in Agra#agranews
टॉप न्यूज़सिटी लाइव

Sanskar Bharti gave Kala Guru Samman to senior poet Raj Bahadur Singh ‘Raj’ and tabla player Pro. Neelu Sharma in Agra#agranews

आगरालीक्स…(25 July 2021 Agra News) आगरा में वरिष्ठ कवि राज बहादुर सिंह ‘राज’ और विख्यात तबला वादक प्रोफेसर नीलू शर्मा को संस्कार भारती ने दिया कला गुरु सम्मान

कलाकार बचेंगे तभी कला बचेगी: पद्मश्री बाबा योगेंद्र दा
कोरोना काल में हजारों कलाकारों के समक्ष आजीविका का संकट पैदा हुआ है। ऐसे में आवश्यक है कि उनका सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए। जब कलाकार बचेंगे, तभी कला भी बच सकेगी… यह उद्गार संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र दा ने रविवार को संस्कार भारती, आगरा द्वारा प्रताप नगर स्थित बुर्जी वाला मंदिर पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। समारोह में संस्कार भारती के अखिल भारतीय साहित्य प्रमुख और वरिष्ठ कवि राज बहादुर सिंह “राज” और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक प्रोफेसर नीलू शर्मा को कला गुरु सम्मान से विभूषित किया गया।

इन्हें भी अपनी—अपनी विधा में मिला सम्मान
साथ ही पखावज वादक पंडित गिरधारी लाल शर्मा, हारमोनियम वादक रविंद्र तलेगांवकर, लोक गायक रामेश्वर दयाल एवं जगदीश प्रसाद को भी अपनी-अपनी विधा में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन सभी कलाकारों ने ताल कचहरी, जिकड़ी भजन और मल्हार आदि के गायन-वादन से सबको भाव-विभोर कर दिया। इससे पूर्व गीतकार डॉ. केशव शर्मा ने मां शारदे की सुमधुर वंदना प्रस्तुत की। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी बृजमोहन बंसल (धूम पायल) ने की। भगवान नटराज के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांकेलाल गौड़ ने किया। उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल और आगरा पश्चिम प्रताप के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग द्वारा किया गया।

ये लोग भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अलीगढ़ से पधारे प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय गोयल सीए और प्रांतीय नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आगरा विभाग संयोजक डॉ. मनोज कुमार पचौरी, इंजी. नीरज अग्रवाल प्रदीप सिंघल, राजीव सिंघल ने व्यवस्थाएं संभालीं। समारोह में श्रीमती नूतन अग्रवाल, हरिमोहन सिंह कोठिया, राम अवतार यादव, आलोक आर्य, यशोधरा यशो, ताहिर सिद्दीकी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, छीतर मल गर्ग, पार्षद मुकुल गर्ग, अमित शर्मा, नरेश जिंदल, दीपक गर्ग, डालचंद भूकेश, विजय बंसल कागज वाले, विष्णु गोयल, सुनील मित्तल, अमित जैन, यतेंद्र सोलंकी, नितिन अरोरा, नीता गर्ग, अंशु अग्रवाल, सरोज भार्गव, पदम गौतम, राकेश निर्मल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police caught six criminals who committed theft inside buses…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बसों के अंदर से यात्रियों का सामान, ज्वैलरी चोरी करने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bike rider Youth dies in accident on new southern bypass, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बाईपास पर एक्सीडेंट में युवक की मौत. बाइक से जा...

टॉप न्यूज़

Agra News: School gate fell on children in Agra. five children buried…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्कूल का गेट बच्चों के ऊपर गिरा. पांच बच्चे दबे,...