नईदिल्लीलीक्स(31 July 2021)…। कश्मीर घाटी के अवंती पोरा में आज पुलिस और सेना के जवानों के साथ ही मुठभेड़ में जैश आतंकी मसूद अजहर के भतीजे समेत दो आतंकवादी ढेर हो गए।
आईआईडी का एक्सपर्ट
कश्मीर घाटी के अवंती पोरा में आज पुलिस और सेना के जवानों के साथ ही मुठभेड़ में जैश आतंकी मसूद अजहर के भतीजे समेत दो आतंकवादी ढेर हो गए। मसूद अजहर का भतीजा मोहम्मद इस्माइल उर्फ लंबू आईआईडी का एक्सपर्ट है। बहावलपुर की कोसार कॉलोनी निवासी मोहम्मद इस्माइल पुलवामा में 2020 और 2019 में हुए हमले में शामिल था। 2019 में पुलवामा में हुए हमले 40 जवान शहीद हो गए थे। इस्माइल का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उसकी परवरिश आतंकवादियों की सरपरस्ती में हुई थी। अफगानिस्तान के आतंकवादी संगठनों से वह संपर्क में था। भारत में 2017 में घुसपैठ के बाद कई वारदातों को अंजाम देने में उसका हाथ बताया जा रहा है।