आगरालीक्स. (News 1st August) टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिला एक और मेडल, पीवी सिंधू ने चीन की बिंग जिआओ को 21 -13, 21- 15 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।
टोक्यो ओलंपिक में रविवार को बैडमिंटन महिला एकल वर्ग का मुकाबला हुआ।भारतीय शटलर पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की शटलर बिंग जिआओ को 52 मिनट के सीधे गेम में 2 -0 से हरा दिया।
52 मिनट चला मैच
भारतीय शटलर पीवी सिंधु और चीन की शटलर बिंग जिआओ के बीच 52 मिनट मुकाबला चला। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने पहला सेट एकतरफा जीत लिया, 21- 13 से चीन की बिंग जिआओ पर बढत बना ली। दूसरे सेट में मुकाबला रोचक रहा। लेकिन पीवी सिंधु के सामने चीन की शटलर बिंग जिआओ टिक नहीं सकी और दूसरा सेट सिंधू ने 21- 15 से अपने नाम कर लिया। इस तरह सिंधु ने ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइल में हारने के बाद मिली बडी जीत
शनिवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधु का सेमीपफाइनल में ताई जू यिंग के साथ मुकाबला हुआ, इसमें वे हार गईं थी और गोल्ड मेडल से चूक गईं। लेकिन आज के मुकाबले में बडी जीत दर्ज की और ब्रांच मेडल अपने नाम कर लिया।
टोक्यो ओलंपिक में भारत के तीन मेडल
पहला मेडल वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता, यह भारत का पहला मेडल था
बॉक्सिंग में लवलीन ने मेडल पक्का कर लिया है, अभी मुकाबला होना है, वे जीते या हारें, भारत को मेडल मिलना तय है
तीसरा मेडल बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने ब्रांच मेडल जीता है
दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी
इसके साथ ही शटलर पीवी सिंधु ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले 2016 में रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।