एंटरटेनमेंटलीक्स…अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने शेयर की बॉयफ्रेंड के साथ अपनी ‘प्राइवेट फोटोस’. बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक
काफी बिंदास हैं आलिया
फिल्म प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप हमेशा से ही अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. वह अपनी जिंदगी को लेकर काफी बिंदास रहती है. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अपने पिता से ही नहीं बल्कि मीडिया और बालीवुड प्लेटफोर्म में भी खुलकर बातें करती है. हाल ही में उन्होने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेट फोटोज शेयर की है जा की काफी वायरल हो रही है.
बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक
इस तस्वीर में वह अपने बॉयफ्रेंड शेन को लिप लॉक करती नजर आ रही है और काफी इंटिमेट अंदाज में पजर आ रही है. शेन भी उन्हे गोदी मे उठाऐ नजर आ रहे है. आलिया की उनके बॉयफ्रेंड के साथ ये तस्वीरें काफी बोल्ड और रोमांटिक हैं. बताया जाता है कि यह तस्वीर शेन के बर्थ डे के मौके पर खींची गयी है. इन रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया कश्यप ने लिखा, ’22 साल का होने पर जन्मदिन की शुभकामनाएं माय लव. तुमने मुझे दुनिया की सबसे किस्मतवाली लड़की होने का अहसास कराया है.
सोशल मीडिया पर वायरल
आलिया कश्यप की यह फोटो काफी वायरल हो रही है इस फोटो में वह अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार का इजहार करते हुए लिख रही है ‘वह उनसे मिलकर काफी किस्मतवाली महसूस करती हैं. बता दें कि शेन के घर जैसे सम्बनध है. शेन का अनुराग कश्यप के घर भी आना-जाना है. आलिया कई बार इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बता चुकी है. आलिया कश्पयप कइ बार अपने बॉयफ्रेंड के साथ कई वीडियोज में नजर आई हैं. उन्होंने शेन को मुंबई घुमाते हुए अपने कई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए थे.