Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Offline classes now fully started in schools#agranews
आगराएजुकेशनटॉप न्यूज़

Offline classes now fully started in schools#agranews

आगरालीक्स…(1 September 2021 Agra News) आगरा में पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे कम ही पहुंचे स्कूल. पेरेंट्स बोले—एक दो दिन देखने के बाद भेजेंगे. टीचर्स बोले—बच्चों का रख रहे पूरा ध्यान

आफलाइन शुरू हुई पढ़ाई
आगरा में कक्षा एक से 5वीं तक की क्लासेस आफलाइन शुरू हो गई हैं. आज से बच्चों का स्कूल जाना शुरू हो गया है लेकिन पहले दिन करीब 30 से 40 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुंचे. अधिकतर पेरेंट्स का कहना है या सोचना है कि वह एक—दो दिन और देखकर बच्चों को स्कूल भेजेंगे. हालांकि टीचर्स या स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि बच्चों को स्कूल में दोबारा आते देखकर अच्छा लगा. हमारे यहां कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

स्कूलों में हुआ वेलकम
पहले दिन बच्चों के स्कूल पहुंचने पर स्कूलों की ओर से बच्चों का जोरदार वेलकम किया गया. बच्चों को मालाएं पहनाई गईं. चॉकलेट देकर उन्हें पूरे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्लास में भेजा गया. इस दौरान अभिभावकों ने भी विद्यालय की कोविड संबंधित समस्त प्रक्रिया को जाना. बच्चों ने फिर से विद्यालय आने पर अपना उल्लास व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने विद्यालय में फिर से आकर बहुत खुश हैं. आगरा में बोस्टन पब्लिक स्कूल की टीचर गौरी सिंह का कहना है कि बच्चों को स्कूल में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. एक टीचर के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि बच्चों के लिए पूरे प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए. उनका कहना है कि बच्चे भी स्कूल आकर काफी खुशी हैं.

Related Articles

agraleaksएजुकेशन

Agra News: Allen House Public School, Shastripuram celebrates annual day…#agranews

आगरालीक्स…स्नो फॉल की खुमारी में डूबा एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, नन्हें बच्चों...

टॉप न्यूज़

Agra News: Audition of local artists for Taj Mahotsav 2025 on 28 and 29 December…#agranews

आगरालीक्स…#tajmahotsav2025 में अपने हुनर को दिखाना चाहते हैं तो भाग लें इस...

आगरा

Agra News: Emotional description of Laxman Shakti in Shri Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…जहां सुमति वहां सुख शांति और कुमति वाले स्थान पर रहती है...

आगरा

Agra News: Development work worth more than six crores will be done in PP Nagar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पीपी नगर कॉलोनी में पहुंची मेयर. क्षेत्रवासियों ने बताईं अपनी...