नईदिल्लीलीक्स(18th September 2021 )…आज से शुरू हुई चार धाम यात्रा. जानिए क्या हैं नियम और कितनी रहेगी एक दिन में श्रद्धालुओं की संख्या.
आज से शुरू हुई यात्रा
कोरोना के चलते लंबे समय तक स्थगित रहने के बाद चार धाम यात्रा आज से शुरू हो गई। उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटाए जाने के एक दिन बाद ही धामी सरकार ने कोविड—19 संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने को गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।
पिछले साल स्थगित कर दी थी
बता दें कि गढ़वाल में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर हर साल अप्रैल और मई में दर्शनार्थियों के लिए खुलते हैं। इन चारों तीर्थ स्थलों की यात्रा को चारधाम यात्रा कहा जाता है। गत वर्ष कोविड की वजह से यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित
गढ़वाल हाईकोर्ट द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखे जाने के निर्देश के मद्देनजर राज्य सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की हैं, उसके अनुसार बद्रीनाथ में हर रोज एक हजार, केदारनाथ में आठ सौ, गंगोत्री में छह सौ और यमुनोत्री में चार सौ श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है।
लानी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट
गाइडलाइंस के मुताबिक, चार धाम यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक तीर्थ यात्री को 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की की दोनों खुराक लेने का सर्टिफिकेट पेश करना जरूरी है। इसके अलावा कोरोना की दृष्टि से संवेदनशील राज्यों केरल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए 72 घंटे पूर्व की कोरोना मुक्त जांच रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य होगा।