आगरालीक्स…(17 July 2021 Firozabad News) एक युवक और दो महिलाएं. दोनों कह रहीं—ये मेरा पति, ये मेरा पति. हंगामे पर पुलिस पहुंची तो पति चुपके से हो खिसक गया….
आगरा मंडल के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित यादव कॉलोनी में उस समय लोगों की भीड़ जुट गई जब दो महिलाएं आपस में झगड़ने लगी. दोनों महिलाएं एक युवक को लेकर आपस में लड़ रही थीं. दोनों का कहना है कि युवक उसका पति है. हंगामे की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो युवक चुपचाप वहां से खिसक गया. पुलिस दोनों महिलाओं को थाने ले आई.
मामला शिकोहाबाद की यादव कॉलोनी का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिरसागंज थाना क्षेत्र के सैरनाइन गांव का रहने वाला युवक शिकोहाबाद के मोहल्ला यादव कॉलोनी में एक महिला के साथ किराए के मकान में रहा रहा था. बताया जाता है कि इसकी पत्नी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को गांव में रहने वाली महिला अपने बच्चे को दवा दिलाने शिकोहाबाद आई हुई थी. तभी उसको किसी ने सूचना दी कि उसका पति यादव कॉलोनी में एक महिला के साथ रहा रहा है. इस पर महिला अपनी सास को लेकर वहां पहुंच गई.
यहां पहुंचते ही महिला का पति सामने आ गया. वह उसे साथ ले जाने लगी तो युवक के साथ रहने वाली महिला वहां आ गई और उसने विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों महिलाएं युवक को एक दूसरे का पति बताकर झगड़ने लगी. दोनों के बीच जमकर गाली गलौज और झगड़ा होने लगा. इस पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
इधर पुलिस को आता देख युवक चुपचाप वहां से खिसक गया. पुलिस दोनों महिलाओं को थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि दोनों महिला युवक को अपना पति बता रही हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है और युवक की तलाश की जा रही है.