आगरालीक्स…एक सक्सेस स्टोरी…समोसे बेचने वाला बनेगा डॉक्टर. दिन में दुकान संभालता था और रात में करता था पढ़ाई. अब 720 में से 664 अंकों के साथ NEET 2024 की परीक्षा की पास
सफलता उन्हीं को मिलती है जो कि मेहनत के साथ अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से जुटे रहते हैं. नीट यूजी परीक्षा में ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी सामने आई है जो कि कई लोगों के लिए प्रेरणादायी हो सकती है, खासकर उन युवाओं के लिए जो कामयाब बनने का सपना दिनरात देखते हैं. हम बात कर रहे हैं यूपी के नोएडा में रहने वाले सन्नी कुमाार की. सन्नी कुमार दिन में समोसे बेचते थे और रात को पढ़ाई करते थे. इनकी मेहनत का नतीजा ये रहा कि नीट की परीक्षा इन्होंने 720 में से 664 अंक पाकर पास की है और अब सन्नी डॉक्टर बनेंगे.
सन्नी कुमार नोएडा के रहने वाले हैं और वे मात्र 18 वर्ष के हैं और समोसा बेचने का काम करते हैं. दोपहर दो बजे स्कूल से आने के बाद अपनी दुकान खोलते हैं और यहां समोसा बेचते हैं. दुकान पर रात तक काम करने के बाद अपनी पढ़ाई ही देर रात तक करते हैं. इन्होंने अपपने समोसे की दुकान पर 4—5 घंटे काम करते हुए सिर्फ एक साल की तैयारी के साथ 720 में से 664 अंकों के साथ नीट 20224 की परीक्षा पास की है.
सोशल मीडिया पर सन्नी कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके कमरे की दीवारों पर नोट्स ही नोटस लगे हुए हैं. सन्नी कुमार ने मेडिकल क्षेत्र में अपनी रुचि के बारे में बात करते हुए कहा कि कई बार वो सारी रात पढ़ाई करता था जिससे उनकी आंखों में दर्द होता था लेकिन मेडिसिन लेने से ठीक हो जाता था. फिर मेडिसिन देखकर इंटरेस्ट आया कि लोग ठीक कैसे होते हैं, यह समझने के लिए बायोलॉजी लिया.