नईदिल्लीलीक्स… पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाल की हत्या के एक आरोपी को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ अमृतसर के अटारी के पास अभी चल रही है।
अमृतसर के अटारी की हवेली में छिपे थे
पुलिस को सूचना मिली की अमृतसर के अटारी की एक हवेली में पांच-छह गैंगस्टर छिपे हुए हैं। पुलिस ने गांव में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर इलाके को घेर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुठभेड रूपा-मुन्नू गैंग से चल रही है। मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।