जम्मूलीक्स… (अपडेट) लद्दाख में एलएसी के समीप आज तड़के टैंक को नदी पार कराने के दौरान बाढ़ आने से टैंक हादसा। जेसीओ सहित पांच जवान शहीद।
जवान टैंक टी-72 को नदी से पार कराने का अभ्यास
लद्दाख के ओल्डी के मंदिर मोड़ इलाके में आज तड़के सेना के जवान टैंक टी-72 को नदी से पार कराने का अभ्यास कर रहे थे।
जेसीओ समेत पांचों जवानों का पार्थिव शरीर बरामद
अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। सेना के जवान कुछ संभल पाते तब तक टैंक भी बहाव की तेजी में आ गया। हादसे में एक जेसीओ समेत पांच जवान चपेट में आ गए। राहत एवं बचाव कार्य करते हुए सेना ने जेसीओ और पांचों जवानों का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया है।