आगरालीक्स…एटा से भावुक करने वाली तस्वीर…एक्सीडेंट में पिता की मौत, शव के पास बिलखता रहा दो साल का मासूम, लिपटकर पापा—पापा पुकारता रहा….
एटा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की तस्वीरें भावुक करने वाली आई हैं. सोमवार शाम को बाइक और स्कूटी के बीच हुए एक्सीडेंट में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो पति—पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए. स्कूटी सवार युवक के साथ उसका दो साल का बेटा भी था…लोगों की आंखों में तब आंसू आ गए जब पिता की लाश सड़क पर पड़ी थी और दो साल का बेटा रो—रोकर शव के पास बिलखता रहा और लिपटकर पापा—पापा पुकारता रहा.
एटा में एक्सीडेंट सोमवार की देर शाम हुआ. थाना कोतवाली देहात के गांव अल्लैपुर में रहने वाले रोहन सिंह अपने बेटा विकास को दवा दिलाने स्कूटी से जा रहा था. रास्ते में मुरकटिया मंदिर के पास एक बाइक से उसकी स्कूटी की टक्कर हो गई. हादसे में रोहत की मौत हो गई जबकि बाइक सवार अतर सिंह और उसकी पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गए. विकास की मौत के बाद दो साल के बेटे का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोगों ने बेटे को गोद में उठाकर चुप कराने का भी प्रयास किया. लेकिन बेटा रो रोकर बार बार पापा पापा पुकारता रहा. यह देख हर किसी की आंख नम हो गई.