आगरालीक्स…”राम आएँगे” एवं “अवध में राम” पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन. आगरा पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया
आगरा पब्लिक स्कूल, 8-10 ओल्ड विजय नगर, आगरा का वार्षिकोत्सव (संगीतमय प्रस्तुति रामायण) आज दिनांक 10/12/2024 आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव तथा ग्रुप के चैयरमेन महेश चन्द शर्मा, अनिकेत शर्मा (सेक्रेटरी), अभिनव शर्मा (वाइस चैयरमेन) डॉ. आँचल शर्मा, अनामिका पुरी जूही शर्मा, रिचा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। चैयरमेन महेश चन्द शर्मा ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर सेक्रेटरी श्री अनिकेत शर्मा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों में छात्राओं ने सरस्वती वन्दना पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उनकी भाव भंगिमाएँ अविश्वसनीय रही। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा “राम आएँगे” एवं “अवध में राम” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति अत्यन्त मनमोहक थी। सभी अतिथिगण भाव विभोर हो गए। कक्षा 10 एवं 12 के मेघावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। स्कूल छात्र केबीनेट को शील्ड प्रदान कर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्कूल एन सी सी के छात्र-छात्राओं को चैयरमेन सर द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया।
हमारी सांस्कृतिक धरोहर दिखाते हुए रामायण थीम पर एक विस्तृत संगीतमयी नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वन्दना से किया गया। इसके बाद श्री राम जन्मोत्सव से लेकर प्रभु श्री राम के जीवन के सभी महत्वपूर्ण धरणों को नृत्य एवं कला के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य प्रभु श्री राम के माध्यम से लोगों को धर्मपरायणता सिखाना तथा छात्र-छात्राओं को धर्म एवं अधर्म कर्मों के परिणाम का ज्ञान कराना था। प्रत्येक प्रस्तुति पर अभिभावकों का उत्साह देखने योग्य था। छात्रों की प्रस्तुतियों ने प्रभु श्री राम के जीवन के प्रत्येक आयाम को जीवन्त कर दिया था। विभिन्न नृत्यशैली तथा वेशभूषा मनमोहक थी दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था । तालियों की गडगडाहट रूक नहीं रही थी। दीपोत्सव कार्यक्रम में रामायण के प्रसंगों से लेकर प्रभु श्री राम अयोध्या आगमन की प्रस्तुति विशेष रूप से सराहनीय रही।
कार्यक्रम में डॉ० लक्ष्मी त्रिपाठी (डारेक्टर फार्मेसी कॉलेज), श्रीमती अनीता कपूर (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर), डॉ० हरिओम त्रिवेदी ( प्रधानाचार्य सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल ) श्रीमती अनुराधा शर्मा (एकेडिमिक इन्चार्ज), श्री देवेन्द्र सिंह वर्मा (प्रधानाचार्य आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी), श्रीमती पूनम महेश्वरी (प्रधानाचार्या आगरा पब्लिक स्कूल, विजय नगर आगरा), श्री अमित तिवारी, डॉ० अलोक कुमार उपाध्याय (प्रधानाचार्य बी एड कॉलेज). डॉ० शेखर गुप्ता (प्रधानाचार्य मैनेजमेंट कॉलेज) कैप्टन शीला बहल, श्री अमित चौधरी, श्रीमती रिचा चौधरी, श्रीमती संगीता चौधरी, श्रीमती शिखा वेनर्जी, श्रीमती बबीता ओझा, श्रीमती आम्रपाली सिंह, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री दिलीप चौहान का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में वाइस चैयरमेन श्री अभिनव शर्मा ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया।