आगरालीक्स…दर्दनाक हादसा, सड़क पर गिरे पेड़ के चक्कर में मैक्स से टकराई बाइक. दो युवकों की मौत
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दर्दननाक हादसा हुआ है. बारिश के कारण सड़क पर टूटकर गिरे एक पेड़ के कारण बाइक सवार दो युवकों की भिड़ंत सामने से आ रही मैक्स से हो गई. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक और मैक्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर जुटी भीड़ ने हंगामा शुरू किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है. मैक्स चालक अरेस्ट कर लिया गया है.
हादसा थाना रजावली क्षेत्र क्षेत्रकी है. यहां के गाांव सेवला निनवासी 24 साल का विष्णु पुत्र ओमप्रकाश अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर नगला बीच तक गया था. यहां से दोनो वापस लौट रहे थे. इमलिया डेरी के पास एक पेड़ सड़क पर टूटकर गिरा पड़ा था. इससे बचने के चक्कर में बाइक सवार ने बाइक को आगे बढ़ा दिया लेकिन तभी सामने से आ रही मैक्स ने इनको चपेट में ले लिया.
टक्कर लगने के बाद मैक्स सड़क किनारे खाई में जा गिरी जबकि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैक्स के चालक को पकड़ लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.