Actor Arun Govil is not yet free from the image of Lord Shri Ram, female fan bows down
आगरालीक्स… टीवी धारावाहिक रामायण में श्रीराम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल की छवि आज भी श्रीराम की है। लोग आज भी उनके चरण छूते हैं।
रामलीला में विशिष्ट अतिथि के रूप में गए थे
रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम का रोल करने वाले एक्टर अरुण गोविल गत दिवस शांभाजी नगर की रामलीला में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। अरुण गोविल जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनके चाहने वालों ने उनका भव्य स्वागत किया।
एय़रपोर्ट पर प्रशंसकों ने छुए चरण, महिला का दंडवत प्रणाम
अरुण गोविल के प्रशंसक श्रीराम की छवि उनमें देखते हैं। इसका नजारा तब देखने को मिला जब एयरपोर्ट के बाहर उनका इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों ने पैर छूकर अरुण गोविल का अभिवादन किया। एक महिला भगवा रंग की साड़ी पहनकर आई थीं और वह साथ में भगवा रंग का श्रीराम लिखा गमछा भी लाई थीं जिसे अरुण ने वापस उन्हें ही पहना दिया।